Shares
FacebookXSMSWhatsAppPinterestEmailSumoMe

नई दिल्ली : पुनीत माथुर। दिल्ली विधानसभा चुनाव की मॉडल टाउन सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी कपिल मिश्रा के खिलाफ चुनाव आयोग ने एफआईआर दर्ज कराई है। उन पर विवादित ट्वीट करने का आरोप है। हलांकि चुनाव आयोग के निर्देश के बाद ट्विटर ने विवादित ट्वीट हटा दिया है।

कपिल मिश्रा ने गुरुवार को ट्वीट किया था कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने शाहीन बाग जैसे मिनी पाकिस्तान खड़े किए हैं, जवाब में 8 फरवरी को हिंदुस्तान खड़ा होगा।

चुनाव आयाेग ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए उन्हें नाेटिस भेजा था। कपिल मिश्रा ने चुनाव आयोग के नोटिस के जवाब में गलत न होने की दलील दी थी।

इस पर दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह के निर्देश पर कपिल मिश्रा के खिलाफ मॉडल टाउन थाना में जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 125 के तहत एफआईआर (क्रमांक 78/20) दर्ज की गई है। 

बता दें कि कपिल पहले केजरीवाल मंत्रिमंडल में मंत्री रह चुके हैं।
Share To:

Post A Comment: