नोएडा: बृजेश श्रीवास्तव। बुधवार को नोएडा सेक्टर 132 स्थित माता भागवंती चड्ढा निकेतन स्पेशल स्कूल में मिनी ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का शानदार आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने अपने शारीरिक और मानसिक दमखम के साथ साथ योगा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एक्स वाईस प्रिंसिपल सरस्वती नेगी रहीं।

कार्यक्रम का शुभारंभ छात्रों ने योग के बेहतरीन प्रदर्शन से किया, जिसमें सूर्य नमस्कार और विभिन्न आसन भी शामिल रहे।

छात्रों ने अपनी शारीरिक और मानसिक क्षमता से मेल खाते हुए अलग-अलग खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया। स्कूल की निदेशक और प्रधानाचार्य डॉ वंदना शर्मा ने न्यूज़ लाइव टुडे से बातचीत में बताया कि ये खेल छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं और असफलताओं को स्वीकार करते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।

हेड ऑफ डिपार्टमेंट रोज़ी काक ने बताया कि इन खेलों के द्वारा छात्रों को अपनी ताकत और कमजोरियों के बारे में पता चलता है। साथ ही वो अपने साथी छात्रों के साथ बेहतर संबंध स्थापित करते हैं।

प्रतियोगिता समाप्त होने के पश्चात विजयी छात्रों को सर्टिफिकेट प्रदान किये गए। अंत में सभी छात्रों को अल्पाहार वितरित किया गया।

Share To:

Post A Comment: