ग़ाज़ियाबाद : पुनीत माथुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल में एक महत्वकांक्षी योजना शुरू की। 'हॉकी के जादूगर' मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के मौके पर 'फिट इंडिया मूवमेंट' के साथ देशभर में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता के कार्यक्रम शुरू हुए।
इसी कड़ी में गाजियाबाद के गोविंदपुरम स्थित एपी स्कैन हॉस्पिटल में रविवार को सामाजिक संस्था 'मानवता की ओर एक कदम' के तत्वाधान में 16वां निशुल्क महा हेल्थ मेले का आयोजन हुआ।
इस हेल्थ मेले का शुभारंभ मुरादनगर के विधायक अजीत पाल त्यागी, हनुमान मंगलमय परिवार ट्रस्ट के संस्थापक बी. के. शर्मा हनुमान. राजीव त्यागी राज, डॉ.वी. के.सिंह, छोटेलाल कनौजिया. आलोक त्यागी व बी. के. पाल द्वारा ज्योति प्रज्वलित करके किया गया।
इस मेले में बहुत बड़ी संख्या में स्थानीय महिला, पुरुष व बुजुर्गो ने अपने स्वास्थ्य की जाँच कारवाई व आवश्यक चिकित्सीय परामर्श लिया।
इस अवसर पर इस हेल्थ मेले में चिकित्सा क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
Post A Comment: