Shares
FacebookXSMSWhatsAppPinterestEmailSumoMe


ग़ाज़ियाबाद: बृजेश श्रीवास्तव। मिसेज इंडिया वर्ल्ड और प्लेनेट एम ग्रुप की ब्रांड एम्बेसडर श्वेता सिंह ने ग़ाज़ियाबाद की युवा प्रतिभाओं को अच्छे मंच मिलने पर खुशी जताते हुए न्यूज़ लाईव टुडे को बताया कि अच्छे मंच मिलने से जहाँ युवा प्रतिभाओं को बहुत कुछ सीखने को मिलता है वहीं उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है जो आगे बढ़ने के लिए बहुत आवश्यक है।

 श्वेता सिंह रविवार को स्थानीय ऑप्युलेंट मॉल में आयोजित फ़ैशन कंटेस्ट 'Delhi's Got Talent' में बतौर ज्यूरी मेंबर मौजूद थींं । अन्य ज्यूरी मेंबर्स में अर्चना शर्मा, जिया पांडे, नंदिनी सिंह राजपूत व रुद्र प्रताप थे।

इस मनोरंजन से भरपूर फ़ैशन शो की आयोजिका जूली राभा के कुशल निर्देशन में दिल्ली एनसीआर के युवा मॉडल्स के साथ बच्चों ने भी रैंप पर अपनी मनमोहक अदाओं से उपस्थित दर्शकों को लगातार ताली बजाने को मजबूर कर दिया।

बुलंदशहर से आई सिमरन ने अपने संचालन के दौरान बेहतरीन शे'रों से समां बांध दिया।

इस रंगारंग आयोजन में सेलिब्रिटी गेस्ट के रुप में बॉलिवुड अभिनेत्री कंचन कृष्णा अडहानी, बॉलिवुड सिंगर VK, मोहित अरोरा, विकास मलानिया, संदीप गोस्वामी, मि. ग़ाज़ियाबाद अरशद खान व सोनिया खटाना आदि मौजूद रहे।

देखें इस आयोजन की कुछ झलकियाँँ ...



Share To:

Post A Comment: