ग़ाज़ियाबाद : पुनीत माथुर। शनिवार को यहाँ इंदिरापुरम स्थित अवंतीबाई पार्क  में चल रही गरीब बच्चों की पाठशाला के बच्चों के चेहरे तब खिल उठे जब मनीष और अवनीत ने अपनी नन्ही बेटी के साथ उन्हें  स्वादिष्ट भोजन कराया।

मनीष ने बताया कि उनकी पत्नी अवनीत का जन्मदिन है और आज के दिन किसी मंहगे होटल में सेलिब्रेट कर हज़ारों रुपए वहाँ खर्च करने के उन्होने यहाँ आकर गरीब बच्चों को भोजन कराना और उनके साथ समय बिताना उपयुक्त समझा।


बता दें कि इंदिरापुरम के अवंतीबाई पार्क में जया प्रयास हेल्प फाउंडेशन द्वारा करीब डेढ़ सौ बच्चों को पढ़ाया जाता है। साथ ही 50 बच्चों की माएं जो आसपास की सोसाइटियों में झाडूपोंछा बर्तन साफ करती हैं सितंबर से उनको भी साक्षर बनाने के लिए फाउंडेशन की संस्थापिका जया बतरा प्रयासरत हैं।
Share To:

Post A Comment: