नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कहा कि कांग्रेस पार्टी ने महिलाओं को सशक्त करने को दो मौके गंवा दिए। इसके साथ ही पीएम ने एक टीवी इंटरव्यू का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा कि एक कांग्रेस नेता ने टीवी चैनल को इंटरव्यू देते हुए कहा था कि मुसलमानों का उत्थान कांग्रेस की जिम्मेदारी नहीं है। पीएम ने ये भी कहा कि कांग्रेस पास उस गलती को सुधारने का अब मौका है, अगर वह तीन तलाक बिल को पास कराने में मदद करें।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'कांग्रेस ने महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर दो ऐतिहासिक अवसरों को गंवा दिया है। वे पहली बार 1950 के दशक में चूक गए जब यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बहस हो रही थी और 35 साल बाद जब शाह बानो केस सामने आया। अब तीसरा मौका है जब वे ट्रिपल तालाक बिल का समर्थन कर सकते हैं।'
Post A Comment: