मैनचेस्टर I मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को मैनचेस्टर में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर बारिश होगी. गौरतलब है कि गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ चुका है. एक्वावेदर डॉट कॉम के अनुसार रविवार को मैनचेस्टर में सुबह 9 बजे बारिश की पहली बौछार से मैदान गीला हो सकता है. इसके बाद दोबारा 11 बजे बारिश की संभावना है. दोपहर 2 बजे भी बारिश का पूर्वानुमान है. भारत-पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में अब तक छह मुकाबले हो चुके हैं और सभी में टीम इंडिया की जीत हुई है. पुलवामा हमले के बाद दोनों देशों के बीच बढ़े राजनयिक तनाव के कारण इस मैच के बहिष्कार की मांग की गई थी.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने ‘आतंकवाद उत्पन्न’ करने वाले देशों से संबंध तोड़ने के बीसीसीआई के आग्रह को ठुकराते हुए कहा था कि इस तरह के मामलों में आईसीसी की कोई भूमिका नहीं है. इस मुकाबले के टिकटों की कीमत 60 हजार रुपये तक पहुंच गई थी. साल 2013 के बाद भारत और पाकिस्तान की टीम कूटनीतिक कारणों से सिर्फ आईसीसी और एशियाई क्रिकेट काउंसिल द्वारा आयोजित किए जाने वाले टूर्नामेंट में आमने-सामने हो पाती हैं.
Post A Comment: