Shares
FacebookXSMSWhatsAppPinterestEmailSumoMe

ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। बुधवार 19 जून को भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित शुभम चतुर्वेदी व धवल गुप्ता द्वारा प्रायोजित भारत विकास परिषद राजनगर एक्सटेंशन शाखा की सहभागिता से ग़ाज़ियाबाद स्थित नंदी पार्क में नंदियों को हरा चारा खिलाया गया।

सभापति डॉक्टर सुभाष गुप्ता ने बताया कि हमारी ये सेवा पिछले तीन वर्ष से अविरल गति से चल रही है। जिसको आज सफल बनाने के लिए मेरे साथ अनुराग अग्रवाल, मोहिद्दीनपुर के प्रधान विजय नामदेव, राकेश चतुर्वेदी, प्रो डीसी अग्रवाल, वल्ली ज़ी का संपूर्ण सहयोग मिला।

डॉ सुभाष गुप्ता ने कहा कि हम जो सेवा कार्य करते हैं ईश्वर को समर्पित कर देते हैं। नंदी की सेवा की प्रेरणा हमें ग़ाज़ियाबाद के अभिभावक महंत श्री नारायण गिरी महाराज जी से प्राप्त हुई है। जो हमेशा हमें सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं। परमात्मा हमें इतनी शक्ति देना  कि हम हमेशा सदमार्ग पर चलते हुए मानव सेवा जीव सेवा करते रहें।



Share To:

Post A Comment: