ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। इंदिरापुरम के शक्तिखंड एक क्षेत्र में फ्लैट नंबर 318 में अवैध तरीके से बिल्डिंग निर्माण किया जा रहा है। मानकों के विरुद्ध अलग से दीवार बनाकर ऊँचाई तक चिनाई करके छत डाल दी गई है जो भविष्य में खतरनाक साबित होगा।
4 जनवरी को इस अवैध निर्माण की सूचना जीडीए के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पीयूष सिंह को दी गई थी जिस पर उस समय तो जीडीए ने कार्रवाई करके निर्माण कार्य रुकवा दिया था। पर एक सप्ताह बाद ही पुनः अवैध निर्माण करते हुए अब छत भी डाल दी गई है।
इसकी पूरी जानकारी जीडीए के अफसरों को देने के बावजूद अभी तक जीडीए की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। बड़े ही अचरज की बात है कि जीडीए के संज्ञान में होने के बावजूद ये अवैध निर्माण कैसे हो सकता है। बड़ा सवाल है कि क्या जीडीए का कोई डर नहीं है इन अवैध निर्माण करने वालों को।
Post A Comment: