ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। शुक्रवार 14 अप्रैल। समानता की अलख जलाने वाले भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित, संविधान के निर्माता, दलितों के मसीहा और मानवाधिकार आंदोलन के प्रकांड विद्वता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती नवयुग मार्किट स्थित अंबेडकर पार्क में महापर्व के रूप में मनाई गई।
डॉ अंबेडकर की जयंती पर हज़ारों समर्थकों ने उनके द्वारा जनकल्याण के लिए किए गए अभूतपूर्व योगदान को याद किया। अंबेडकर की विशाल प्रतिमा पर पुष्पमाला चढ़ाकर अपनी और पार्टी की ओर से भाजपा के महानगर मीडिया संयोजक प्रदीप चौधरी, प्रदीप गर्ग, खेमचंद भाटी ने पुष्प माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और बाबा साहब अमर रहें के नारे लगाए।
Post A Comment: