साहिबाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। भारतीय जनता पार्टी बूथ सशक्तिकरण हेतु तथा पार्टी की मजबूती के लिए भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के निर्देशानुसार तथा मंडल अध्यक्ष अजय शुक्ला के नेतृत्व में भाजपा नेता हरीश कडाकोटी ने सरल एप डाउनलोड करवाने के लिए वार्ड 79 के न्यायखण्ड एक 77 जी अपने कार्यालय पर तीन दिवसीय कैंप का सफल आयोजन किया।
कैंप की शुरुआत मंडल अध्यक्ष अजय शुक्ला ने की। साथ में संयोजक मनोज डागा, सह संयोजक उदयवीर सिंह, महामंत्री उमाशंकर तोमर, वार्ड अध्यक्ष प्रमोद तिवारी, वार्ड सचिव हरीश कड़ाकोटी, संयोजक मातवर रावत, बूथ अध्यक्ष जयश्री सिन्हा, संजय चौहान, हरसिंह मेहता, सुरेंद्र सिंह नेगी, सतीश कसाना एवं हरिओम आदि उपस्थित रहे।
इस दौरान वार्ड 79 के निवासियों ने बड़ी संख्या में अपने मोबाईल पर सरल एप डाउनलोड किया।
कैम्प में विशेष सहयोग संयोजक मातवर रावत, बूथ अध्यक्ष जयश्री सिन्हा, अध्यक्ष संजय चौहान, हरिओम एवं अनिल रतूड़ी का रहा।
इस दौरान वार्ड के कई पूर्व सैनिक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता भगवती प्रसाद ने किया।
हरीश कडाकोटी ने बताया कि संगठन के निर्देश पर अब सरल एप का कार्यक्रम आगे घर घर जाकर जारी रहेगा।
Post A Comment: