ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। रविवार 23 अप्रैल। सविता तिवारी (राज्य प्रभारी दिल्ली एनसीआर महिला पतंजलि योग समिति) के आशीर्वाद से एवं कुमकुम राजपूत (जिला प्रभारी साहिबाबाद) के दिशा निर्देशन में महिला पतंजलि योग समिति जिला साहिबाबाद की युवती प्रभारी आरती रवि देवल  द्वारा स्थापना दिवस व तीन दिवसीय सर्व रोग निवारण योग शिविर का आयोजन बलराम नगर लोनी, गाजियाबाद में किया गया। 

आज शिविर का तृतीय दिवस एवं समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रंजीता धामा (चैयरमेन नगर पालिका लोनी) उपस्थित रहीं।  जिन्होंने योग की सराहना करते हुए लोनी क्षेत्र में योग को घर घर पहुंचाने पर जोर दिया व निरंतर निशुल्क योग कक्षाए लोनी में चल रही हैं, उसके लिए महिला पतंजलि योग समिति को बधाई दी।

आरती रवि देवल ने बताया कि शिविर में महिलाओ के साथ बच्चों के योगासन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमे 20 बच्चों ने भाग लिए। 

इसके लिए बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। 

एक वर्ष से आ रही बहनों ने अपने शरीर पर योग के लाभ को सभी को बताया व युवती प्रभारी का धन्यवाद दिया। जिन्होंने योगा कक्षा का प्रारम्भ किया। 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रमेश अग्रवाल, कमल किशोर (प्रभारी युवा भारत पतंजलि व नेशनल टेक्निकल एक्सपर्ट योगासन), प्रमोद (प्रभारी युवा भारत करावल नगर), चरणजीत अरोड़ा (प्रधानाचार्य वंदना पब्लिक स्कूल गौतमपुरी), डालचंद (प्रभारी जिला करवालो नगर), केपी सिंह (प्रधानाचार्य बर्धमान सरस्वती शिशु शिक्षा मंदिर), उषा अरोड़ा, शालिनी (IPYSA टेक्निकल एक्सपर्ट योगासन), बबिता, रीना जैन, रेनू, वीरेन्द (योगा विशेषज्ञ), सविता जैन (प्रोफेसर जैन विश्व भारती विश्वविद्यालय), दिनेश जैन (प्रोफेसर जैन विश्व भारती विश्वविद्यालय) सहित 100 से ज़्यादा भाई बहनो ने भाग लिया। 

देखें वीडियो: -

इसी के साथ बच्चों में भी योग के प्रति उत्साह देखा गया। छोटी छोटी बेटियों द्वारा योग आसन की प्रस्तुति दी गई।

Share To:

Post A Comment: