ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। गत सप्ताह के विभिन्न कार्यक्रमो में पुंडरीक फाउंडेशन ने सेवा प्रकल्प कैंपेन "उमंग" के अंतर्गत डाबर रियल फ्रूट जूस, डाबर कोकोनट ऑयल, डाबर ऑर्गेनिक हनी, वाटिका शैंपू, हैंडवाशेस, दवाइयां, भंडारे आदि का वितरण कैलाश मानसरोवर भवन इंदिरापुरम, ग्राम भोवापुर कौशांबी, शिव मंदिर सेक्टर 1 वैशाली, सरकारी डिस्पेंसरी वैशाली, स्पर्श पुस्तक मेला सेक्टर 4 वैशाली, प्रशिक्षण वर्ग (आरएसएस कनावनी ग्राम), सेक्टर 5 मंदिर वैशाली, ग्राम लखान मुजफ्फरनगर सहित कुल 8 स्थानों में 7350 से अधिक विद्यार्थियों, बुजुर्गो, महिलाओं, रोगियों व आम जनमानस में किया गया।
इस अवसर पर कैलासाचार्य उदय कौशिक, डॉ ऋतु वर्मा (सरकारी डिस्पेंसरी वैशाली), मोहित, डॉ सचिन भार्गव (आईएमए वेस्ट/स्पर्श संस्था), राजिंदर सिंह, नरेश पुंडीर (मुजफ्फरनगर), अमरदीप, ओमपाल सिंह, प्रवीण अग्रवाल, शंभू सिंह, मोहित, रोबिन, अजय, मनोज चौहान, यूपी सिंह, स्वराज, अंजना सिंह, विपिन गिरी, वरुण सिंह पुंडीर एवं सभी सज्जनों ने सेवा भाव दिया तथा "उमंग" अभियान को आगे बढ़ाया।
देखें वीडियो: -
Post A Comment: