नई दिल्ली : पुनीत माथुर। अगर आपका कोई यूट्यूब चैनल है और आप उसके सब्सक्राइबर बढ़ाना चाहते हैं तो ये tips फॉलो करें, परिणाम सकारात्मक होंगे..

1. आकर्षक Thumbnail बनाएं :

जब आप अपनी YouTube वीडियो में आकर्षक thumbnail बनायेंगे तो लोग आपके Video को अधिक देखेंगे जिससे कि आपकी YouTube पर अच्छे खासे Subscribers बढ़ने लगेंगे।

2. Regular Video Upload करें : 

चाहे आपकी वीडियो पर Views कम आएं, आपको लगातार, लगभग प्रतिदिन 1- 2 वीडियो पब्लिश करते रहना है।

3. अपने यूट्यूब चैनल पर कुछ हटके Post डालें।

4. अपने YouTube चैनल पर कोई एक Catogary पे Video बनाकर Publish करें।

5. youtube पर live आएं :

youtube पर live आकर अपनी Audience से बातें करें  और उनके सुझाव जानें इससे आपके जितने भी  Viewers होंगे वो आपके Youtube channel को Subscribe कर लेंगे।

6. YouTube पर वीडियो पब्लिश करने का एक सही समय निश्चित कर लेना चाहिए जिस समय पर ज्यादा Viewers Active रहते हों और उसी समय पर Video पब्लिश करना चाहिए।  इससे आपकी Video Viral होने के काफ़ी चांसेज बढ़ जायेंगें और जब आपकी वीडियो वायरल होंगे तो ख़ुद ब ख़ुद आपके सब्सक्राइबर बढ़ने लगेंगे।

Share To:

Post A Comment: