साहिबाबाद। रविवार 15 जनवरी को नीतिखंड एक इंदिरापुरम में पंजाबी सभा गाजियाबाद ने लोहड़ी का महापर्व बहुत धूमधाम से मनाया।

इस मौके पर सरदार एसपी सिंह, जगदीश साधना एवं परवीन सेठी को प्रतीक चिन्ह शॉल और पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गयाI डॉक्टर गुरप्रीत सिंह को पंजाबी सभा गाजियाबाद ने संरक्षक के पदभार से सम्मानित कियाI 

जहां जगदीश साधना ने लोहड़ी के महत्व को बताया, वहीं सरदार एसपी सिंह ने मोदी और योगी सरकार की 26 जनवरी को हर वर्ष वीर बाल दिवस के रूप में मनाये जाने की प्रशंसा करते हुए अपनी बात कहीI 

परवीन सेठी ने हर पंजाबी को एक जुट होने और एक दूसरे के साथ खड़े रहने पे जोर दिया और संरक्षक की भूमिका को ग्रहण कर डॉक्टर गुरप्रीत सिंह ने कहा कि हम हर समय हर पंजाबी भाई बहन के साथ खड़े हैं और इस पंजाबी सभा के द्वारा निरंतर समाज के हित मे कार्य करते रहेंगे और जल्द ही संगठन विस्तार करेंगेI 

पंजाबी सभा के अध्यक्ष हरमीत बक्शी ने लोहड़ी के पावन पर्व पर सभी को बधाई देते हुए समाज मे अपनी संस्कृति को संजो के रखने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने की बात कही और संरक्षक रमन राजा खन्ना एवं विजय गुलाटी ने सभी अतिथियों को बधाई देते हुए उनका धन्यवाद कियाI 



लोहड़ी पे गाते हुए सभी ने अग्नि प्रज्वलित करी और ढोल का आनंद लेते हुए मूँगफली रेवड़ी का प्रसाद वितरित किया। इसके बाद सभी ने पंजाबी पारंपरिक भोजन का लुत्फ उठायाI 



इस मौके पर पार्षद साक्षी नारंग, मनवीर भाटिया, ऋषभ राणा, गीतिका नारंग, नरेश अरोरा, मनोहर दुग्गल, हरीश, विनोद भल्ला, धीरज, शमशेर सिंह, नवजोत, रंधावा, हर्ष भाटिया, परमाल सिंह, विशाल नारंग, तरवीन बक्शी, कोमल अरोड़ा आदि मौजूद रहेI


Share To:

Post A Comment: