नई दिल्लीः पुनीत माथुर। भारतीय मूल की नीरा टंडन को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की वरिष्ठ सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है। टंडन सोमवार से अपनी जिम्मेदारी संभालेंगी।

नीरा टंडन वर्तमान में प्रोग्रोसिव थिंक टैंक सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस की अध्यक्ष और सीईओ के पद पर काम कर रही हैं। प्रगतिशील थिंक-टैंक, सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस के संस्थापक और निदेशक जॉन पोडेस्टा ने कहा कि बुद्धिमता, राजनीतिक समझ और दृढता बाइडेन प्रशासन के लिए फायदेमंद साबित होगी। टंडन इससे पहले अमेरिका स्वास्थ्य एवं मानव सेवा मंत्रालय में स्वास्थ्य सुधारों की वरिष्ठ सलाहकार रह चुकी हैं। उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में ‘अफोर्डेबल केयर एक्ट’ के कुछ विशेष प्रावधानों पर कांग्रेस और हितधारकों के साथ मिलकर काम किया था।

उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के कार्यकाल में व्हाइट हाउस में घरेलू नीति की सहायक निदेशक और प्रथम महिला की वरिष्ठ नीति सलाहकार के रूप में अपना करियर की शुरुआत की थी। टंडन ने ‘यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया’ से बीएससी और येल लॉ स्कूल से कानून की डिग्री हासिल की है।

Share To:

Post A Comment: