नई दिल्लीः पुनीत माथुर। ओप्पो कंपनी ने नया 5जी स्मार्टफोन Oppo A74 5G लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत 18 हजार रुपये से कम है।
Oppo A74 5G की कीमत
यह स्मार्टफोन सिर्फ एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। कंपनी ने इसकी कीमत 17,990 रुपये तय की है। फोन की बिक्री ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon पर की जाएगी। यह दो रंगों- फ्लूइड ब्लैक और फैंटास्टिक पर्पल में लाया गया ।
Oppo A74 5G के स्पेसिफिकेशंस
फोन में पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है। यह 6.5 इंच का हाइपर-कलर डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz और रेजॉलूशन FHD+ (2400×1080 पिक्सल्स) है। इसमें 6 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज और Qualcomm Snapdragon 480 प्रोसेसर दिया गया है। यह एक 5जी प्रोसेसर है। फोन की स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह एंड्रॉइड 11 आधारित ColorOS 11.1 पर काम करता है।
48MP का कैमरा, 5,000mAh की बैटरी
इसमें फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा मिलते है। रियर कैमरा में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, एक 2-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2-मेगापिक्सल का तीसर मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसके पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
Post A Comment: