नई दिल्ली : पुनीत माथुर।  दिल्ली के एम्स अस्पताल में पीएम नरेन्द्र मोदी ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की पहली डोज़ सुबह 6.25 मिनट पर लगवाई। पुदुचेरी की रहने वाली सिस्टर पी निवेदा ने उन्हें ये डोज़ दीं। पीएम ने असमी गमछा पहना हुआ था और बिना किसी सुरक्षा के वे एम्स पहुंंचे थे।

वैक्सीन की पहली खुराक लेने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि कैसे हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने कोविड​​-19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने के लिए त्वरित समय में काम किया है। मैं उन सभी से अपील करता हूं जो वैक्सीन लेने के लिए योग्य हैं। आइए हम भारत को कोविड-19 मुक्त करें।

उल्लेखनीय है कि देशभर में तीसरे चरण का कोरोना टीकाकरण अभियान सोमवार यानी आज से शुरू हो गया है। सोमवार से साठ साल से अधिक उम्र के लोगों और 49-59 साल के उन लोगों के लिए टीकाकरण की शुरूआत हुई है जो गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं। मंत्रालय ने एकदिन पहले ही उन 20 गंभीर बीमारियों की सूची जारी की है।

Share To:

Post A Comment: