नई दिल्ली : पुनीत माथुर। अपनी मांगों को लेकर आज किसान ट्रैक्टर रैली निकाल रहे हैं। बड़ी संख्या में किसान दिल्ली के भीतर ट्रैक्टर रैली लेकर पहुंच चुके हैं और अलग-अलग जगहों पर झड़प और टकराव की खबरें सामने आ रही हैं। इस बीच प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प की खबरें भी सामने आई हैं। 

दिल्ली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े हैं। दिल्ली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में किसान पुलिस की वॉटर कैनन पर चढ़ गए हैं। जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शकारियों को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े हैं।

प्रदर्शनकारी किसानों ने कर्नाल बाइपास के पास पुलिस बैरिकेडिंग को हटा दिया है। वहीं दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर पांडव नगर के पास किसानों ने पुलिस की बैरिकेडिंग को हटा दिया है। दिल्ली के मुकार्बा चौक में प्रदर्शनकारी किसान पुलिस की गाड़ियों पर चढ़कर बैरिकेडिंग को हटा रहे हैं। जिस तरह से टिकरी बॉर्डर पर बड़ी संख्या में किसान प्रदर्शकारी पहुंचे हैं, उन्हें नियंत्रित करना पुलिस के लिए मुश्किल साबित हो रहा है।

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के नेता सतनाम सिंह पन्नू ने कहा कि हमे रिंग रोड की ओर जाना है, लेकिन पुलिस हमे रोक रही है। हमने उन्हें 45 मिनट का समय दिया है ताकि वह अपने सीनियर से बात करें। हम शांतिपूर्ण मार्च निकाल रहे हैं, जो रूट ये लोग फॉलो करने को कह रहे हैं, उसपर हमारी सहमति नहीं बनी थी। 

वहीं ज्वाइंट कमिश्नर एसएस यादव का कहना है कि अभी तक किसानों ने हमारे साथ सहयोग किया है, हम भी उनके साथ सहयोग कर रहे हैं, हमारी उनसे अपील है कि वह जिस रूट पर चल रहे हैं उसी को फॉलो करें।

Share To:

Post A Comment: