नई दिल्ली : पुनीत माथुर । अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने मंगलवार को संसद में कहा था कि कैसे कुछ सदस्यों द्वारा इंडस्ट्री की छवि को धूमिल किया जा रहा है। जया बच्चन के बाद दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी बॉलीवुड को लेकर बोलने वाली नवीनतम सेलिब्रिटी हैं। हेमा मालिनी ने जया बच्चन के बयान को अपना समर्थन दिया है।
हाल में दिग्गज अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने कहा था कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को बदनाम करने की साजिश चल रही है। जया बच्चन ने कहा कि सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए। जया बच्चन ने कहा कि जिन लोगों को इंडस्ट्री ने नाम दिया, वही इसे गटर कह रहे हैं, यह गलत है। मैं इससे असहमत हूं। सरकार को इन लोगों से कहना चाहिए कि ऐसी भाषा का इस्तेमाल न करें।
उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की वजह से पूरी इंडस्ट्री को बुरा नहीं कहा जा सकता। मुझे शर्म आती है कि एक शख्स जो खुद उसी इंडस्ट्री से है, इसके विरोध में बोल रहे थे। यह शर्मनाक है।
जया बच्चन ने किसी का नाम लिए बिना कहा था कि जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं। इस बयान के बाद काफी बवाल मच गया है। वहीं अब अभिनेत्री हेमा मालिनी ने जया बच्चन के विचारों पर अपनी सहमति दिखाई है।
हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि कई इंडस्ट्री में ऐसा होता है। हमारी इंडस्ट्री में भी हो रहा होगा, लेकिन इसका मतलब ये तो नहीं कि पूरी इंडस्ट्री खराब है। जिस तरह बॉलीवुड को निशाना बनाया जा रहा है, वो गलत है। ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।
हेमा ने कहा कि कई कलाकारों ने इंडस्ट्री को आगे बढ़ाया है। मैं लोगों को बताना चाहती हूं कि बॉलीवुड एक खूबसूरत और रचनात्मक दुनिया है। यह एक कला और संस्कृति की इंडस्ट्री है। मुझे बहुत दुख होता है जब मुझे सुनने को मिलता है कि लोग इसके बारे में गलत बोलते हैं। जैसे ड्रग्स आरोप, ये कहां नहीं होता? लेकिन अगर कोई दाग है, तो आप उसे धो देते हैं और वह चला जाता है। बॉलीवुड पर लगा दाग भी चला जाएगा।
उन्होंने कहा, "मैंने इस इंडस्ट्री से नाम, प्रसिद्धि और सम्मान प्राप्त किया है। मुझे इस इंडस्ट्री से बहुत प्यार मिला है, मैं कैसे किसी को भी इसके बारे में कुछ भी बुरा कह सकती हूं। उन्होंने नेपोटिज्म पर भी अपनी बात रखी और कहा कि अगर किसी का बेटा या बेटी इंड्रस्ट्री में आती हैं तो इसका मतलब ये नहीं कि वे सुपरस्टार बन गए। प्रतिभा और किस्मत जरूरी होती है।"
Post A Comment: