नई दिल्ली : पुनीत कृष्णा। दुनियाभर में आज छठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2020) मनाया जा रहा है। यह पहला ऐसा मौका है जब कोरोना वायरस महामारी के चलते डिजिटल माध्यमों के जरिए इसे सेलिब्रेट किया जा रहा है।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देशभर में लोग योग कर रहे हैं। इस साल की योग दिवस की थीम 'घर पर योग और परिवार के साथ योग' है।

आइए तस्वीरों में देखें कि हमारे जवानों ने कैसे और कहां - कहां योगा किया ...
उत्तराखंड के बद्रीनाथ के नजदीक वसुंधरा ग्लेशियर पर 14 हजार फुट की ऊंचाई पर आईटीबीपी के जवानों ने योग किया। इस दौरान जवानों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग भी देखी गई।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लद्दाख में आईटीबीपी के जवानों ने योग किया। 18 हजार फुट की ऊंचाई पर जवानों द्वारा किए गए योग के दौरान तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस था।
अरुणाचल प्रदेश में आईटीबीपी के जवानों ने घोड़ों के साथ योग किया। 
जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ के जवानों ने योग किया।

Share To:

Post A Comment: