Shares
FacebookXSMSWhatsAppPinterestEmailSumoMe


नई दिल्ली : पुनीत माथुर। रविवार को इंडिया ने न्यूजीलैंड से दूसरा T20  सात विकेट से जीत कर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। 

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 132 रन बनाए जिसके जवाब में  इंडिया ने 17.3 ओवर में तीन विकेट पर 135 रन बनाकर जीत हासिल की।

पहला मैच भी इंडिया ने छह गेंदें शेष रहते छह विकेट से जीता था। दूसरे मैच में 15 गेंदें शेष रहते ही 7 विकेट से मैच जीत लिया। अब तीसरा टी 20 मैच 29 जनवरी को खेला जाना है। 

रविवार को के.एल. राहुल के लगातार दूसरे अर्धशतक की बदौलत इंडिया ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में अपनी बढ़त 2-0 कर दी। 

इंडिया के सामने 133 रन का छोटा लक्ष्य था। ऐसे में रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली के विकेट जल्दी गंवाने के बाद राहुल (50 गेंदों पर नाबाद 57, तीन चौके, दो छक्के) और श्रेयस अय्यर (33 गेंदों पर 46, एक चौका, तीन छक्के) ने पिछले मैच की तरह बखूबी जिम्मेदारी संभाली और तीसरे विकेट के लिए 86 रन जोड़कर टीम को 17.3 ओवर में तीन विकेट पर 135 रन के स्कोर तक पहुंचाया।

इंडिया ने इससे पहले अपने गेंदबाजों के किफायती गेंदबाजी के दम पर मेजबान न्यूजीलैंड को पांच विकेट पर 132 रनों पर रोक दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड को मार्टिन गुप्टिल (33) और कोलिन मुनरो (26) ने 5.6 ओवरों में पहले विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी करके अच्छी शुरुआत दी। लेकिन इसके बाद  81 रन तक मेजबान टीम ने उसने अपने चार विकेट गंवा दिए। 

इन चार विकेटों में गुप्टिल और मुनरो के अलावा कोलिन डी ग्रैंडहोम (3) और पिछले मैच में अर्धशतक जमाने वाले कप्तान केन विलियम्सन (14) के विकेट भी शामिल हैं। आखिर के ओवरों में पिछले मैच के अर्धशतकधारी रॉस टेलर (18) और टिम सिफर्ट (नाबाद 33) ने पांचवें विकेट के 44 रनों की साझेदारी करके कीवी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। 

टेलर का विकेट टीम के 125 के स्कोर पर पांचवें बल्लेबाज के रूप में गिरा। न्यूजीलैंड के लिए गुप्टिल ने 20 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के, मुनरो ने 25 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का और सिफर्ट ने 26 गेंदों पर एक चौके और दो छक्के लगाए। 

भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने अपने चार ओवरों में मात्र 18 रन देकर सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। उनके अलावा शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे को एक-एक विकेट मिला। मोहम्मद शमी ने भी चार ओवरों में केवल 22 रन दिए, हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।
Share To:

Post A Comment: