हाथरस। यहां थाना जंक्शन क्षेत्र के मेन्दू भैरों मंदिर पर एक बड़ा टला बड़ा हादसा उस वक्त होने से बच गया जब शराब के नशे में चूर खाकी वर्दीधारियों ने अपनी कार से सामने वाली कार को टक्कर मार दीं।
लेकिन इस टक्कर के बाद भी ये गनीमत रही कि दोनो ही कार सवारों की जान बच गई।
टक्कर के बाद खाकी की जुबान से चला बहकता हुआ गालियों के साथ धमकी भरे शब्दों का गुबार। इस दौरान इलाका पुलिस चुपचाप उनकी बादशाहत भरी बातें सुनती रही ।
Post A Comment: