नोएडा : बृजेश कुमार। शनिवार 18 मई को प्रेरणा भवन नोएडा में पत्रकारों का शानदार कवि सम्मेलन आयोजित किया गया।

इस कवि सम्मेलन में देश के जानेमाने और युवा पत्रकार कवियों ने अपनी सुंदर कविताओं से उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया।

युवा कवियत्री मोहिनी राय ने घर के बुजुर्गों पर कविता सुनाई तो हॉल तालियों से गूंज उठा।

देखें वीडियो: -

युवा कवि अनाम ने अपनी सटीक रचनाओं से सबसे ज़्यादा तारीफ बटोरी। उन्होंने 'ये शरीर है एक अलमारी और दिल है तिजोरी, तिजोरी की चाभी किसी को ना देनी चाहिए' सुनाया तो सभी वाह वाह कर उठे।
कार्यक्रम के अंत में देश विदेश में ख्याति अर्जित कर चुके दिनेश रघुवंशी ने अपनी रचनाओं से सभी को ज़िन्दग़ी का तज़ुर्बा सुनाया। दिनेश रघुवंशी को सुनते समय सभी लोग सबकुछ भूलकर कविता सुनने में खो से गये।

देखें वीडियो: -

इस कार्यक्रम के संयोजक के रूप में गौरव ललित, अक्षय तथा आशुतोष का विशेष सहयोग रहा।

इस अवसर पर रघुनाथ अपर आयकर आयुक्त, दिनेश रघुवंशी, विनीत त्रिपाठी, अनिल पांडे, श्याम सुंदर पाठक असिस्टेंट कमिश्नर ने मंच की शोभा बढ़ाई।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कवियत्री मोहिनी राय, तृप्ति एवं कवि अतुल, आशीष, राहुल, विशाल, नीलमणि, राजपाल तथा कवि अनाम ने अपनी कविताएं सुनाईं।


Share To:

Post A Comment: