ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। इंदिरापुरम में शिप्रा रिवेरा गेट नंबर 5 के सामने बने अवैध स्पीड ब्रेकर ने एक जवान लड़के की ज़िंदगी छीन ली।
नीतिखंड एक, प्लाट नंबर 83 में रहने वाले गोपाल पाठक का 26 वर्षीय पुत्र मोहित शुक्रवार 2 फरवरी की शाम को स्कूटी से जा रहा था। शिप्रा रिवेरा गेट नंबर 5 के सामने से गुजरते समय ऊँचे स्पीड ब्रेकर की वजह से उसकी स्कूटी उछल कर गिर गई। जिससे मोहित वहीं सड़क पर ही गिर गया। पहले पास के एक नर्सिंग होम में फिर फोर्टीज़ हॉस्पिटल में मोहित को एडमिट किया गया पर सिर में अंदरूनी चोट लगने की वजह से मोहित का ब्रेन डेड हो गया और रविवार की सुबह ही डॉक्टर ने उन्हें डेड घोषित कर दिया।
जानकारी से पता चला कि ये स्पीड ब्रेकर जीडीए द्वारा ना बनाकर, कुछ लोगों ने मापदंडों का ध्यान ना रखकर प्राइवेट तरीके से बनाया है। स्पीड ब्रेकर की ऊँचाई अधिक होने की वजह से पहले भी कई लोग चोटिल हो चुके हैं। इस स्पीड ब्रेकर पर कोई पट्टी या लाइन भी नहीं है जिस कारण ये दूर से नज़र भी नहीं आता है। प्रशासन को संज्ञान में लेकर इस स्पीड ब्रेकर को तुरंत हटवाना चाहिए।
Post A Comment: