राधे राधे 🙏 


आज का श्लोक भी मैंने लिया है  श्रीमद्भगवद्गीता के पांचवे अध्याय 'कर्म संन्यास योग' से । 


नादत्ते कस्यचित्पापं न चैव सुकृतं विभुः।

अज्ञानेनावृतं ज्ञानं तेन मुह्यन्ति जन्तवः॥

(अध्याय 5, श्लोक 15)


इस श्लोक का अर्थ है ; (श्री कृष्ण भगवान कहते हैं) सर्वव्यापी आत्मा न किसी के पाप कर्म को ग्रहण करता है और न किसी के शुभकर्म को ही । पर ज्ञान के अज्ञान द्वारा ढके होने से सब मनुष्य उस अज्ञान से मोहित हो रहे हैं। 


सुप्रभात ! 


पुनीत कुमार माथुर 

ग़ाज़ियाबाद

Share To:

Post A Comment: