![]() |
डिप्टी सीएमओ को इस्तीफा सौंपते प्रभारी, फ़ोटो साभार : Zee News |
नई दिल्लीः पुनीत माथुर। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले मे अफसरों पर गलत व्यवहार का आरोप लगाते हुए सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी और पीएचसी) के प्रभारियों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है।
जिले के कुल 11 सीएचसी और पांच पीएचसी के प्रभारियों ने डिप्टी सीएमओ तनमय कक्कड़ को अपना इस्तीफा सौंप दिया। सभी प्रभारी सीएमओ ऑफिस पहुंचे। नाराज प्रभारियों ने अफसरों पर गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया और कहा कि उन पर बेवजह दबाव बनाया जाता है।
उन्होंने कहा कि दो प्रभारियों को गलत ढंग से हटा दिया गया है। डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें कोरोना काल में संकट से निपटने और अपने बचाव के लिए कोई संसाधन नहीं मिले।
Post A Comment: