नई दिल्ली : पुनीत माथुर। देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बाद उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने सोमवार को चेन्नई में कोरोना वैक्सीन लगवाई।

28 दिन बाद लगाई जाएगी अगली खुराक

उप राष्ट्रपति नायडू ने ट्विटर पर अपने टीकाकरण की तस्वीरें साझा करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज मैंने चेन्नई के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में कोविड वैक्सीन की पहली खुराक ली। अगली खुराक 28 दिन बाद लगाई जाएगी।

टीका लगवाने का किया आह्वान

उन्होंने कहा कि टीकाकरण के इस चरण के पात्र सभी नागरिकों से अपील करता हूं- कोरोना वायरस के विरुद्ध अभियान में आगे बढ़कर शामिल हों और टीका लगवाएं।

Share To:

Post A Comment: