नई दिल्ली: पुनीत माथुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की उपस्थिति में शुक्रवार को आरोग्य वन का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने आरोग्य वन का दौरा भी किया।
बता दें कि ये पार्क नर्मदा जिले के केवडिया में स्थित है, यहां सैकड़ों औषधीय पौधे और जड़ी-बूटियां हैं। पीएम मोदी ने पौधों के उपयोग और महत्व के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। गुजरात के केवडिया पहुंचे पीएम मोदी ने आज (30 अक्टूबर) प्रदेश के लोगों को कई योजनाओं की सौगात दी।
आरोग्य वन में पीएम मोदी ने एक सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन किया, इसके अलावा पीएम ने गोल्फ कार्ट में बैठ पूरे वन का चक्कर लगाया। ये पार्क करीब 17 एकड़ में फैला है, जहां अलग-अलग औषधियों को लगाया गया है।
Post A Comment: