ग़ाज़ियाबाद : दिनेश जमदग्नि। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश अनुसार गाजियाबाद नगर निगम प्रकाश विभाग द्वारा इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन के कार्यों में तेजी लाई जा रही है। पांचों जोन अंतर्गत इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन पॉइंट स्थापित किए जाने हैं जिसमें 20 स्थान पर चार्जिंग स्टेशन पॉइंट स्थापित किए जाएंगे। जिसके क्रम में 13 स्थान का चयन किया जा चुका है तथा 13 स्थान पर रफ्तार से कार्य चल रहा है।
कवि नगर जोन अंतर्गत गोविंदपुरम स्वर्ण जयंतीपुरम रोड, डायमंड रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे, विवेकानंद नगर रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे, सिटी जोन अंतर्गत रेट मंडी नंदग्राम रोड, राज नगर एक्सटेंशन मेन रोड, हिंडन विहार शमशान पार्किंग साईं उपवन, पटेल मार्ग जीटी रोड, न्यू बस अड्डा नियर मल्टी लेवल पार्किंग, विजयनगर जोन अंतर्गत विजयनगर घोड़े वाले मंदिर के पास, ताज हाईवे गिरवर पटवारी भवन के पास, क्रॉसिंग रिपब्लिक सैया अस्पताल के पास, अकबरपुर बहरामपुर ट्रांसफर स्टेशन के पीछे, मोहन नगर जोन अंतर्गत राजेंद्र नगर में स्थान का चयन किया गया है तथा 13 चार्जिंग स्टेशन पॉइंट पर कार्य चल रहा है। इसी क्रम में मोहन नगर तथा वसुंधरा जोन अंतर्गत स्थान का चयन करने की प्रक्रिया जारी है।
गाजियाबाद नगर निगम द्वारा समस्त निविदा प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरांत सैरिफाई फर्म का चयन किया गया। जिसके द्वारा गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत 20 स्थान पर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन पॉइंट स्थापित करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है जिसमें स्थलों का चयन करते हुए 13 स्थान पर तेजी से कार्य चल रहा है।
अपर नगर आयुक्त जंग बहादुर यादव द्वारा बताया गया फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन पॉइंट की शुरुआत कराई जाएगी जिसके लिए तेजी से कार्य कराया जा रहा है। उपभोक्ता प्रति यूनिट 8.86 का भुगतान करते हुए इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन पॉइंट का उपयोग कर सकेंगे इसके लिए यूपीआई की सुविधा रहेगी।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा बताया गया कि वायु गुणवत्ता सुधार के क्रम में गाजियाबाद नगर निगम द्वारा ई व्हीकल को बढ़ावा दिया जा रहा है जिसके लिए इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन लगाये जा रहे हैं 20 स्थान पर चार्जिंग स्टेशन पॉइंट स्थापित किए जाएंगे जिनके माध्यम से 100 चार्जिंग पॉइंट शहर वासियों को उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रभारी प्रकाश आश कुमार तथा टीम द्वारा लगातार प्राप्त निर्देशों के क्रम में कार्यवाही को रफ्तार दी जा रही है।



Post A Comment: