Shares
FacebookXSMSWhatsAppPinterestEmailSumoMe

ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। मंगलवार 20 अगस्त को आर्य समाज राजनगर के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय वेद प्रचार सप्ताह का ऋग्वेद महायज्ञ के द्वारा प्रारंभ हुआ। 

आज के सौभाग्यशाली यज्ञमान दंपत्ति ज्ञानेंद्र आत्रेय, महायज्ञ के ब्रह्मा आर्य जगत के उच्च कोटि के विद्वान आचार्य वीरेंद्र शास्त्री रहे। 

वेद पाठ डॉ नरेंद्र वेदालंकार द्वारा किया गया। सुंदर भजनोपदेश पंडित नरेश निर्मल के हुए। 

कार्यक्रम में प्रतिदिन प्रातः 7:30 बजे से 10:30 तक यज्ञ भजन व प्रवचन तथा सायं 4:00 बजे से 6:00 बजे तक भजन व वेद कथा होगी। 

उपरोक्त कार्यक्रम का समापन समारोह सोमवार 26 अगस्त 2024 को कर्मयोग के उद्घगाता योगिराज श्री कृष्ण  जन्मोत्सव के साथ मनाया जाएगा।




Share To:

Post A Comment: