गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को एअरलिफ्ट करते वायुसेना के जवान 

नई दिल्लीः पुनीत माथुर। मध्य प्रदेश में लगातार कई दिनों से हो रही बारिश के कारण कई जिले  बाढ़ से प्रभावित हैं। बुधवार को राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा उस वक्‍त बाढ़ में फंस गए, जब वह अपने गृह जिले दतिया में बाढ़ प्रभावित कोटरा गांव में फंसे लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम के साथ एक नाव से वहाँ पहुंचे थे। कोटरा गांव पूरी तरह से पानी से घिरा हुआ था और करीब एक मंजिल तक घरों में पानी भरा हुआ था, जिसके चलते लोग छतों पर थे।



मंत्री जी की बोट में एक पेड़ के गिर जाने से उसमें अचानक तकनीकी खराबी आने के कारण वह वहीं एक मकान की छत पर फंस गए। वायु सेना से मदद मांगने पर एक हेलिकॉप्‍टर भेजा गया जिसमें मौजूद जवानों ने गृह मंत्री को सुरक्षित एअरलिफ्ट किया । 

गृह मंत्री मिश्रा की तारीफ़ की जानी चाहिए कि पहले उन्होंने 9 अन्य लोगों को वहां से निकलवाया और उसके बाद स्वयं पानी से घिरे मकान की छत से हेलीकॉप्टर में सवार हुए।

देखें वीडिओ..... 



Share To:

Post A Comment: