नई दिल्ली : पुनीत माथुर। उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी और रिलायंस इंडस्ट्रीज की कार्यकारी निदेशक नीता अंबानी को एक विजिटिंग प्रोफेसर के रूप में आमंत्रित करने के प्रस्ताव बीएचयू के छात्रों ने विरोध किया है।
मंगलवार को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में इसको लेकर छात्रों द्वारा प्रदर्शन भी किया गया।
छात्रों का कहना है कि नीता अंबानी के बजाय, जिन्होंने महिला सशक्तीकरण का उदाहरण पेश किया है, उन्हें आमंत्रित किया जाना चाहिए। उधर, रिलायंस ने इन मीडिया रिपोर्ट्स को फर्जी बताया है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा उन्हें बीएचयू से कोई निमंत्रण नही मिला है।
इस बीच सेंटर फॉर विमेन स्टडीज़ एंड डेवलपमेंट की कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर निधि शर्मा ने कहा कि नीता अंबानी को विजिटिंग प्रोफेसर बनाने का प्रस्ताव अधिकारियों को भेजा गया है। उन्होंने कहा, "नीता अंबानी एक महिला उद्यमी हैं। अगर वह हमारे केंद्र में शामिल होती हैं, तो पूर्वांचल की महिलाओं को उनके अनुभव का लाभ मिलेगा।"
Post A Comment: