नई दिल्ली : पुनीत माथुर। दक्षिण कोरिया की कम्पनी सैमसंग एक जबरदस्त स्मार्टफोन लाने जा रहा है। यह स्मार्टफोन Samsung Galaxy F62 है। कम्पनी का यह फोन जल्द ही 15 फरवरी को लॉन्च होगा। फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन के लॉन्चिंग डीटेल्स सामने आए हैं। Galaxy F62 स्मार्टफोन सैमसंग के फ्लैगशिप Exynos 9825 प्रोसेसर के साथ आएगा। इसकी कीमत 25,000 रुपये से कम हो सकती है। इस सेगमेंट यह सबसे तेज Galaxy स्मार्टफोन होगा। फ्लिपकार्ट ने Galaxy F62 स्मार्टफोन की एक माइक्रोसाइट बनाई है।

फ्लिपकार्ट पर दिए गए डीटेल्स के मुताबिक, Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन की सबसे खास बात इसका सुपरफास्ट Exynos 9825 प्रोसेसर होगा। Exynos 9825 का ANTUTU 8 स्कोर 452000 से ज्यादा है। ऐसे में सैमसंग गैलेक्सी एफ 62 स्मार्टफोन में आपको गजब की स्पीड मिलने वाली है। गीकबेंच 5 इस फ्लैगशिप Exynos 9825 प्रोसेसर का स्कोर 2400 है, जबकि GFXBench 5 पर स्कोर 68 है।

फ्लिपकार्ट पर Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन को FullOnSpeedy के रूप में पेश किया गया है। गैलेक्सी एफ 62 के बैक में क्वॉड कैमरा सेटअप होगा। यानी, फोन के पीछे 4 कैमरे लगे होंगे। पिछले दिनों आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि इस स्मार्टफोन के बैक में मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा। फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए हो सकता है।

Galaxy F62, सैमसंग की F सीरीज का दूसरा स्मार्टफोन होगा। सैमसंग की F सीरीज पिछले साल लॉन्च हुई थी। एक लीक रिपोर्ट में बताया गया था कि सैमसंग गैलेक्सी एफ 62 में 7,000 mAh की बैटरी होगी। साथ ही, फोन में 8GB की रैम और 128GB का स्टोरेज दिया जा सकता है।

Share To:

Post A Comment: