नई दिल्ली (पुनीत माथुर)। दिल्ली मेट्रो सेवाओं के यात्री किराए में आज, यानी 25 अगस्त 2025 (सोमवार) से संशोधन किया गया है। यह वृद्धि न्यूनतम है, जो यात्रा की दूरी के आधार पर  ₹1 से ₹4 तक है, जबकि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के लिए ₹5 तक की वृद्धि की गई है। 

आइए जानते हैं कि 25 अगस्त 2025 से प्रभावी नए किराया स्लैब क्या हैं:




Share To:

Post A Comment: