ग़ाज़ियाबाद : शुभांगी। मंगलवार 15 अगस्त। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ सचिन शर्मा के आह्वान पर जनपद की प्रत्येक विधानसभा वार स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया l  जिलाध्यक्ष डॉक्टर सचिन शर्मा ने लोनी में ध्वजारोहण किया तो वही खोड़ा में कमल मावी ने ध्वजारोहण किया तथा महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष विजय कसाना ने ध्वजारोहण किया। 

आजादी के महापर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आम आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने  झंडा अभिवादन कर राष्ट्र गान के साथ स्वतंत्रा दिवस मनाया। मालीवाडा स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर ध्वजारोहण छोटे बच्चों से करा कर आम आदमी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष मुकेश प्रजापति ने शहीदों को नमन करते हुए स्वतंत्रता दिवस में स्वतंत्रता सेनानियों की भूमिका पर अपना व्याख्यान दिया। 

स्वतंत्रता  दिवस के अवसर पर वार्ड नंबर 8 नेहरू नगर सेकंड के उन कार्यकर्ताओं को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जिन्होंने नगर निगम के चुनाव में हिस्सा लेकर आम आदमी पार्टी को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य किया। 

उपस्थित कार्यकर्ताओं में विधानसभा अध्यक्ष मुकेश प्रजापति, आप संस्थापक सदस्य ठाकुर देवेंद्र सिंह, वरिष्ठ आप नेता अधिवक्ता शरदेन्दु शर्मा, अवनीत कौर, शगुन, यशिका, कृतिका, सौरव वर्मा, सुभाष पायलट, अशोक कौशिक, राजकुमार सेन, अरविंद मेहता, हरदेव गंगवार, आयुष कुमार, पीयूष कुमार, अजय राजपूत, शक्ति कौशिक, सुरेश गोस्वामी, किशोर पांचाल, अमीनुद्दीन सिद्दीकी, केशव कुमार, किशन कुमार, अंकुर गोयल, रामनारायण, कौशल कुमार राय, नवीन शर्मा, सुरेश चंद सैनी, शिवम कुमार, नाजिम, राधेश्याम, रामाधार, विकास एवं प्रदीप आदि उपस्थित रहे।



Share To:

Post A Comment: