ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। रविवार 28 मई 2023 को प्रताप विहार स्थित "लक्ष्य फाउंडेशन" द्वारा समर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें झुग्गी बस्ती के बच्चों के लिए कई प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया और उन्हें उपहार दिए गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा युवा नेता अभिषेक सक्सेना और निगम पार्षद संतोष राणा रहे।
संस्था की संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष संध्या श्रीवास्तव ने कहा कि काफी समय से संस्था "लक्ष्य फाउंडेशन" समाज में कार्य कर रही है , जिसमें झुग्गी बस्ती में रह रहे बच्चों को पढ़ाई लिखाई के साथ साथ वहाँ रह रही महिलाओं को सिलाई का कार्य और अन्य चीजें निःशुल्क सिखाई जाती हैं।
इस अवसर पर युवा नेता अभिषेक सक्सेना ने कहा कि सरकार की तरफ से दी जाने वाली हर सरकारी योजना का लाभ वो इन असहाय लोगों को दिलवाएंगे और "लक्ष्य फाउंडेशन" के लिए हर प्रकार से सहायता करेंगे।
Post A Comment: