कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने सलमान खुर्शीद के बयान को बताया गलत

नई दिल्ली: पुनीत माथुर। हिंदुत्व के मुद्दे पर जहां पहले से ही कांग्रेस कटघरे में हैं वहीं उसके नेता भी इस विषय पर बोलकर विवाद पैदा करते रहते हैं। ताजा मामला कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का है। सलमान ने अपनी एक बुक में हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस और बोको हरमसे की है जिससे उनके अपने ही निशाना साध रहे हैं। 

इस मामले में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने सलमान खुर्शीद को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने सलमान खुर्शीद द्वारा आंतकी संगठन से हिंदुत्व की तुलना को गलत बताया है और कहा है कि वो उनके इस बयान का समर्थन नहीं कर सकते।

उन्होंने कहा ” हम एक राजनीतिक विचारधारा के रूप में हिंदुत्व से सहमत नहीं हो सकते हैं। लेकिन ISIS और जिहादी इस्लाम के साथ इसकी तुलना करना अतिशयोक्ति है।  

दरअसल कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की किताब आने के बाद उन्हें चारों तरफ से घेरा जा रहा है। कांग्रेस के कई अन्य नेताओं ने भी इस तरह की बयानबाजी को बिल्कुल गलत बताया है। इसे उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव से भी जोड़ कर देखा जा रहा है जिस वजह से कांग्रेस को बड़ा नुकसान हो सकता है।



Share To:

Post A Comment: