नई दिल्ली : पुनीत माथुर। राजधानी में पुलिस का डर अपराधियों में बिलकुल खत्म हो चुका है। आए दिन सरेआम हो रही हत्याओं से तो यही लगता है।
सोमवार को भी ऐसी ही एक दुस्साहसिक घटना द्वारका के डाबरी इलाके में घटी जहां नशे में धुत्त एक शख्स ने महिला दुकानदार की मुफ्त बीड़ी ना देने पर उस्तरे से सरेआम हत्या को अंजाम दिया।
जघन्य हत्या की ये वारदात वहाँ लगे एक CCTV में कैद हो गई।CCTV फुटेज में दीपक नाम का ये शख्स बीड़ी ना देने पर एक महिला दुकानदार विभा (30) की चाकू से गला रेतकर हत्या करते हुए साफ दिखाई दे रहा है।
घटना के बाद वहाँ मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
देखें CCTV फुटेज...


Post A Comment: