जय श्री राधे कृष्णा 🌹🙏🏻


मित्रों कल मैंने बताया था कि श्रीकृष्ण के शरीर की गंध कैसी थी, आज उनके शरीर के विषय में कुछ बताता हूँ  ।


कहते हैं कि भगवान श्रीकृष्ण की देह कोमल, लड़कियों के समान मृदु थी लेकिन युद्ध के समय उनकी देह विशाल और कठोर हो जाती थी। जनश्रुतियों के अनुसार ऐसा इसलिए हो जाता था क्योंकि वे योग और कलारिपट्टू विद्या में पारंगत थे।


इसका मतलब यह है कि श्रीकृष्ण अपनी देह को किसी भी प्रकार का बनाना जानते थे। इसीलिए स्त्रियों के समान दिखने वाला उनका कोमल शरीर युद्ध के समय अत्यंत ही कठोर दिखाई देने लगता था। यही गुण कर्ण और द्रौपदी के शरीर में भी था।


आज इतना ही कल भगवान श्री कृष्ण से जुड़ी एक और रोचक जानकारी ले कर उपस्थित होऊंगा।


सुप्रभात !


पुनीत कुमार माथुर 

mpuneet464@gmail.com

Share To:

Post A Comment: