हरदोई। आज दिनांक  5 जून 2020 को गौरव जन कल्याण संस्थान ने अपने प्रधान कार्यालय C-298, आवास विकास कालोनी हरदोई पर जरूरतमंदो को भोजन के पैकेट वितरित किये । कोरोना काल में सभी लोगो को जरूरतमंदो की मदद के लिये आगे आना चाहिए । जरूरतमंदो की मदद करना सबसे बड़ी समाज सेवा हैं ।समाज सेवा से बड़ा पुण्य कार्य कोई नहीं। समाज सेवा अगर नि:स्वार्थ भाव से की जाए तो मानवता का कर्तव्य सही मायनों में निभाया जा सकता है
और ईश्वर भी बहुत प्रसन्न होते है ।

इस अवसर पर गौरव जन कल्याण संस्थान के अध्यक्ष गिरीश चंद्र श्रीवास्तव अधिवक्ता और संस्थान के सचिव इं० गौरव श्रीवास्तव, महेंद्र यादव, गोविंद कुशवाहा , गीतांजलि  श्रीवास्तव ,रजत श्रीवास्तव, प्रशांत श्रीवास्तव, आदि लोग उपस्थित रहे।


Share To:

Post A Comment: