ग़ाज़ियाबाद : शुभांगी श्रीवास्तव। रविवार 20 अप्रैल 2025 को प्लाट नंबर 1031, नीतिखंड एक इंदिरापुरम में CBSE Academy Plus (Centre 3) का भव्य उदघाटन हुआ।
एकेडमी का उद्घाटन मुख्य अतिथि भगवान सिंह पुण्डीर उत्तरप्रदेश पुलिस थाना इंदिरापुरम ने किया। उद्घाटन के पश्चात मुख्य अतिथि भगवान सिंह पुण्डीर ने एकेडमी में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं।
देखें वीडियो: -
इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी रविंद्र तिवारी ने भी छात्रों को और एकेडमी को अपनी शुभकामनाएं दीं। एकेडमी के संस्थापक तथा पिछले 15 वर्षों से छात्रों का जीवन संवार रहे चंद्र देव सिंह ने मुख्य अतिथि का तथा कार्यक्रम में आये सभी लोगों का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का भव्य आयोजन भी हुआ। सभी भक्तों ने सुन्दरकाण्ड पाठ का आनंद लिया। पाठ की समाप्ति पर भक्तों ने भक्ति रस में डूबकर नृत्य भी किया। आरती के पश्चात सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि भगवान सिंह पुण्डीर, संस्थापक चंद्र देव सिंह, अध्यापक इंद्र देव सिंह एवं सूर्य देव सिंह, सीनियर डाटा साइंटिस्ट दिलावर सिंह, क्लाउड साइंटिस्ट ऋषभ साहू, भारत विकास परिषद इंदिरापुरम मुख्य शाखा अध्यक्ष रविंद्र तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार बृजेश श्रीवास्तव, चिल्ड्रेन ग्लोबल पब्लिक स्कूल के संस्थापक प्रेम पाठक व परिवार, शिवम, हिरेन्द्र, गगन, तुषार, उज्ज्वल, राहुल, राजेन्द्र, जयप्रकाश, असित, विभोर सक्सेना, तपस्या सैनी सहित सैकड़ों की संख्या में स्टूडेंट्स एवं समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Post A Comment: