ग़ाज़ियाबाद : राहुल मौर्य। बृहस्पतिवार 13 जून को भारत विकास परिषद इंदिरापुरम मुख्य शाखा के द्वारा आयोजित मुफ्त हेल्थ कार्ड शिविर की शुरुआत मकनपुर डिस्पैंसरी डॉ स्मृति शर्मा के सौजन्य से जनहित में "सबको स्वास्थ्य" योजना के तहत  शिप्रा रिवेरा ज्ञान खंड 3 में बहुत ही सफलता पूर्वक लगाया गया। 

सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित इस शिविर में लगभग 204 परिवारों के हेल्थ कार्ड बनाए गए। इस अवसर पर डिस्पैंसरी से डॉ स्मृति शर्मा, फार्मेसिस्ट सुधीर कुमार, नर्स रेनू शर्मा, ज्ञानती यादव, हरिओम, जितेन्द्र यादव आदि रहे। 

परिषद परिवार से अध्यक्षा विनीता वाजपेयी, महिला संयोजिका रिचा वालिया, सेवा प्रभारी निशा मित्तल, विशेष आमंत्रित सदस्य बाला मल्होत्रा, प्राण मल्होत्रा आदि रहे। 

शाखा संरक्षक हेमन्त वाजपेयी ने इस कार्य को समाज के लिए अति आवश्यक एवं महत्वपूर्ण कार्य बताते हुए डॉ स्मृति शर्मा एवं साथियों को धन्यवाद देते हुए ऐसे शिविर निरंतर चला कर स्वास्थ्य विभाग की मुहिम को निरंतर सहयोग करने का आह्वान किया।



Share To:

Post A Comment: