Shares
FacebookXSMSWhatsAppPinterestEmailSumoMe

ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। शुक्रवार 15 मार्च को भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मोहित बेनीवाल के एमएलसी बनने के बाद प्रथम बार गाजियाबाद आगमन पर पांच स्थानों यूपी गेट एलिवेटेड रोड, विजय नगर कट, गोल्फलिंक, वेदांता एवं पेरीफेरल मेरठ एक्सप्रेस हाईवे पर शानदार स्वागत अभिन्नदन किया गया।

एमएलसी चुने जाने के बाद पहली बार लखनऊ से नोएडा जाते समय भाजपा के नव निर्वाचित विधान परिषद सदस्य मोहित बेनीवाल का जिले में भव्य स्वागत किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह उन्हें रोक कर माल्यार्पण किया और गाजे बाजे के साथ स्वागत किया। इस दौरान मोहित बेनीवाल ने कहा कि वह नेता नहीं, कार्यकर्ता के रूप में ही पार्टी के लिए कार्य करते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि मुझे विधान परिषद सदस्य चुन कर पार्टी ने कार्यकर्ताओं का सम्मान बढ़ाया है। भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने माला पटका पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने फूल माला से उन्हें लाद दिया। 

इस दौरान स्वागत करने वालों में महामंत्री पप्पू पहलवान, संजीव झा, उदिता त्यागी, रनिता सिंह, खोड़ा चेयरमैन रीना भाटी, प्रीती चंद्रा, युवा मोर्चा अध्यक्ष सचिन डेढ़ा, अमित कल्याणी, मण्डल अध्यक्ष हरमीत बक्शी, मण्डल अध्यक्ष सतेंद्र चौधरी, किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष अमित शर्मा, सुधीर त्यागी, राजन आर्य, अनिल शर्मा, अनिता शर्मा, वर्षा हजेला, सिद्धी प्रधान अग्रवाल, आशुतोष शर्मा, हरेन्द्र चौधरी, प्रतीक माथुर, मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी आदि मौजूद रहे।



Share To:

Post A Comment: