ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। शनिवार 16 मार्च को भारत विकास परिषद संकल्प शाखा इंदिरापुरम के सदस्यों का मदर डेयरी टूर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। 

टूर के लिए सभी सदस्य शनिवार को मदर डेयरी प्लांट, पड़पडगंज, नई दिल्ली पहुँचे जहाँ सभी का स्वागत स्वादिष्ट वैनिला फ्लेवर्ड मिल्क से किया गया।

तत्पश्चात सभी को मदर डेयरी की संपूर्ण कार्य प्रणाली से अवगत कराया गया। प्रारंभ से लेकर बूथ तक दूध के पहुँचने का सारा प्रॉसेस बताने के साथ साथ वीडियो में भी दिखाया गया।

देखें वीडियो: -

फिर टेस्टिंग लैब में सभी को दूध के टेस्ट के बारे में जानकारी दी गई। मदर डेयरी दूध की क्वालिटी 29 प्रकार के टेस्ट के द्वारा सुनिश्चित की जाती है।

अंत में मदर डेयरी बूथ के अंदर दूध को कैसे रखा जाता है और टोकन डालने से निश्चित मात्रा में दूध कैसे मिलता है इसकी जानकारी दी गई।

टूर के अंत में सभी ने मदर डेयरी की स्वादिष्ट आइसक्रीम का आनंद लिया।

कार्यक्रम में संकल्प शाखा के संरक्षक अनिल भारद्वाज एवं सत्य प्रकाश का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर जय नारायण वत्स, अमित शर्मा, सुभाष गर्ग, आरपी अरोड़ा, डॉ आनंद कुमार, बृजेश श्रीवास्तव, अनिता वत्स, कमलेश गर्ग, बिमला शुक्ला, सरिता सक्सेना, कुमकुम सिन्हा की उपस्थिति रही।



Share To:

Post A Comment: