ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। रविवार 28 जनवरी को वाऊ सेरेमोनियल बैंक्वेट हॉल, जयपुरिया मॉल, इंदिरापुरम में गुरुजी का भव्य सत्संग कार्यक्रम पूरे भक्ति भाव एवं गरिमा के साथ आयोजित किया गया।

सत्संग के समय हॉल का वातावरण पूरी तरह से पॉजिटिव महसूस हो रहा था। आने वाले लोग जैसे वहाँ पे किसी शक्ति से आकर्षित होकर श्रवण लाभ ले रहे थे। सत्संग में लगभग 1000 लोग शामिल हुए और गुरु जी की दुवाएं प्राप्त की। 

आरती के साथ ही सत्संग समाप्त हुआ एवं सभी ने वहीं पर बैठकर प्रसाद चखा।

देखें वीडियो: -

अंत में कुछ लोगों ने गुरु जी के साथ हुए अपने अनुभव भी सुनाए। सभी भक्तों ने झूम झूम कर अपनी प्रसन्नता का इज़हार किया।

देखें वीडियो: -

ये सत्संग रेनू बंसल, गौरव बंसल एवं सोनिया बंसल के द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के अंत में रेनू बंसल ने सभी का आभार व्यक्त किया।




Share To:

Post A Comment: