Shares
FacebookXSMSWhatsAppPinterestEmailSumoMe

नोएडा : प्रदीप तिवारी। शनिवार 16 दिसंबर को श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल नोएडा ब्रांच 3 में बच्चों के लिए एक विशेष एडवेंचर कैम्प का आयोजन किया गया। 

कैम्प के मुख्य अतिथि नोएडा 41 के आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष अनिल खन्ना तथा विशिष्ट अतिथि एएस पाल रहे। दोनों अतिथियों ने रिबन काटकर विद्यालय के प्रथम एडवेंचर कैंप का शुभारंभ किया। 

यह एडवेंचर कैंप "The Vacation Tree" नामक संस्था के द्वारा विद्यालय प्रांगण में ही आयोजित किया गया।

इस एडवेंचर कैंप में कक्षा एक से लेकर कक्षा आठ तक के छात्रों ने बड़े ही उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। इस कैंप में छात्रों को विभिन्न प्रकार के अनेक उत्साहवर्धक खेल खिलाए गए, जिससे उनकी शारीरिक तथा मानसिक शक्ति में वृद्धि हुई। जैसे रोप क्लाइंबिंग, रिवर क्रॉसिंग, बॉल एंड वॉटर कलेक्टिंग, पैरेलल रस्सी, स्पाइडर वेब, टायर क्रॉसिंग रिग्लिंग इत्यादि।  

सभी बच्चों ने पूरे हर्ष और जोश के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाया। विद्यालय की प्रधानाचार्या ऋतु श्रीवास्तव, उप प्रधानाचार्या पिंकी झा तथा विद्यालय प्रभारी सैमसंग सर ने भी सभी खेलों में भाग लेकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया और उनको प्रेरित किया। 

इस कैंप में बच्चों ने सामंजस्य, समूह के साथ कार्य करना तथा सहयोग करना सीखा।



Share To:

Post A Comment: