साहिबाबाद। शनिवार को कैलाश मानसरोवर भवन में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर कैलासाचार्य उदय कौशिक के स्वरचित गीत का लोकार्पण किया गया।

सर्वप्रथम सरस्वती पूजा हुई। आरती के पश्चात भारत के नक्शे में होगा दिव्य कैलाश गीत को राष्ट्र को समर्पित करते हुए कैलासाचार्य उदय कौशिक ने कहा कि ये चुनाव, चुनाव ना होकर यज्ञ है जिसमें हम सबको आहुति डालनी है। उदय कौशिक ने कहा कि कैलाश मानसरोवर भारत के मानचित्र में होगा। ये कार्य योगी आदित्यनाथ के द्वारा ही कार्यान्वित होगा। इसके लिए योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री बनाने तक का कार्य हमें करना है। उदय कौशिक ने उपस्थित जनसमूह से प्रश्न किया कि ये कार्य योगी आदित्यनाथ नहीं करेंगे तो दूसरा कौन करेगा, क्या इस कार्य को आज़म खान करेंगे?

लोकार्पण के पश्चात प्रसाद वितरण हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। प्रमुख रूप से कैलासाचार्य उदय कौशिक, भाजपा वरिष्ठ नेता पंकज त्यागी, मनोज शर्मा, संजीव पांडे, रितु पांडे, अनिल भारद्वाज, वैशाली श्रीवास्तव एवं पत्रकार बृजेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Share To:

Post A Comment: