गा़ज़ियाबाद : पुनीत माथुर। देश की बढ़ती हुई जनसंख्या पर शीघ्र ही क़ानून बना कर नियंत्रण करने के उद्देश्य से बनाई गई संस्था 'जनसंख्या समाधान फाउंडेशन' के तत्वावधान में एक रथ यात्रा जागरण रैली निकाली गई। रैली की अध्यक्षता फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेश कुमार आहूजा द्वारा की गई। ये पदयात्रा बाल्मीकि पार्क, नवयुग मार्केट से होकर सिंहानी गेट, चोपाला मंदिर, घंटाघर, रमते राम रोड, कल्लूपुरा, जरवारे से होती हुई नवयुग मार्केट में समाप्त हुई। 



इस पदयात्रा का प्रमुख उद्देश्य 4 दिसंबर से पंचशील पार्क, साहिबाबाद से प्रारंभ होने वाली रथ यात्रा के विषय में लोगों तक जानकारी पहुंचाना था। 

इस पदयात्रा में जनसंख्या फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेश कुमार आहूजा, राष्ट्रीय सचिव व महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष वंदना त्यागी, राष्ट्रीय संपर्क प्रमुख (महिला विंग) हेमा शारदा, राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी (महिला विंग) आरती मित्तल, ब्रिज विहार की पार्षद पूनम त्यागी, गाजियाबाद महानगर टीम से मंजू राजाराम,

नरेंद्र कुमार त्यागी, आचार्य सुनील शर्मा, राजकुमार त्यागी, दीपक त्यागी, एसपी त्यागी व अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए ।



फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेश कुमार आहूजा ने न्यूज लाइव टुडे को बताया कि इस पदयात्रा का आयोजन रथयात्रा के विषय में जन-जागरण था । 4 दिसम्बर को शुरू होने वाली रथ यात्रा 65 जिलों में होते हुए 28 जनवरी को अयोध्या जी में पूर्ण होगी ।



Share To:

Post A Comment: