नई दिल्ली: पुनीत माथुर। 90 साल की दादी की फर्राटेदार कार ड्राइविंग देख मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी दंग रह गए और उन्होंने ट्वीट कर कहा,"दादी मां ने हम सभी को प्रेरणा दी है कि अपनी अभिरुचि पूरी करने में उम्र का कोई बंधन नहीं होता है। उम्र चाहे कितनी भी हो, जीवन जीने का जज़्बा होना चाहिए!"
शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के साथ संदीप सिंह सहर के एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए ये बात कही।
संदीप सिंह सहर के इस ट्वीट में एक बुजुर्ग महिला मारुती 800 कार को खुली सड़क पर तेजी से ड्राइव करते हुए दिखाई दे रही हैंं।
संदीप के ट्वीट से पता चलता है कि मध्यप्रदेश के देवास जिले के बिलावली की रहने वाली 90 साल की रेशम बाई तंवर ने इस उम्र में कार चलाना सीखा और अब हाईवे पर फर्राटे भर रहीं हैं।
देखें वीडिओ....
Post A Comment: